लुधियाना, 27 नवंबर : देश में हेल्दी लाइफस्टाइल और ऑर्गेनिक उत्पादों के माध्यम से जागरूकता फैलाने वाले राईसीला ग्रुप धूरी के चेयरमैन डॉ. ए.आर. शर्मा की बेटी और ए.पी. ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की डायरेक्टर, डायटिशियन ईशा शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
निवारक स्वास्थ्य, पोषण जागरूकता और हेल्दी लिविंग को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें “पायनियर ऑफ मेडिकल साइंसेज इंडिया 2025” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा द्वारा प्रदान किया गया।
डायटिशियन ईशा ने अपने पिता द्वारा स्थापित मूल्यों और दिशा पर चलते हुए स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है। उनके इस सम्मान से न केवल परिवार, बल्कि पंजाब के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को भी नया उत्साह मिला है।
