पंचकूला पुलिस की ईआरवी-522 टीम ने तेज़ी और सतर्कता दिखाते हुए 8 साल के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचाया। यह मामला 7 दिसंबर की शाम पिंजौर का है। करीब 5 बजे, परिजनों की डांट के बाद बच्चा नाराज़ होकर घर से बाहर निकल गया। परिवार ने खोजबीन की, लेकिन न मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर रामू स्वामी, केशपाल और एसपीओ रमन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाउडस्पीकर से खोज शुरू की और पिंजौर के प्रमुख मार्ग, बाजार और भीड़ वाले इलाके खंगाले।
करीब रात 8 बजे बच्चा एप्पल मंडी से सुरक्षित मिल गया। पूछताछ के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया। परिवार ने पुलिस की तेज़ कार्रवाई और मानवीय रवैये की सराहना की। अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
