नगर कौंसिल की टीम ने हटाए अवैध रूप से सड़क के किनारे बने हुए खोखे 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खबर का असर

शिकायत मिलते ही की गई कार्रवाई:इंस्पेक्टर अशोक

 

 

 

जीरकपुर 22 April  : आज नगर कौंसिल की टीम ने नगर कौंसिल के इंस्पेक्टर अशोक कुमार की अगवाई में कार्रवाई करते हुए पीरमुछल्ला क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए जा रहे खोखे हटा दिए हैं। जिक्र योग्य है के पिछले हफ्ते यहां पर सड़क के किनारे अवैध कब्जा करके बने हुए तीन खोखों में आग लग गई थी और वह पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे। इसके बाद फिर से उन्हीं लोगों द्वारा खोखे बनाने शुरू कर दिए थे जिसके चलते आज सोमवार को सुबह नगर कौंसिल की टीम इंस्पेक्टर अशोक कुमार की अगवाई में मौके पर पहुंची तथा उन खोखों को हटाने का काम शुरू कर दिया। टीम द्वारा लोहे की चादरें हटा दी गई इसी दौरान खोखे बनाने वाले व्यक्ति द्वारा कहा गया के बाकी का जो स्ट्रक्चर बना हुआ है उसे वह कल अपने स्तर पर हटा देगा और यहां पर किया गया अवैध कब्जा छोड़ देगा।

बॉक्स:::

 

ढकोली रेलवे फाटक के पास से हटाई 6 सब्जी की रेहड़ीयां :::

 

इसी दौरान अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही को आगे बढ़ते हुए इस टीम द्वारा शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए ढकोली रेलवे फाटक के पास मंदिर के आगे लगने वाली सब्जी की छह रेडियों को भी उठा लिया गया है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार के अनुसार उन्हें शिकायत मिली थी के यहां पर सब्जी की रेहडियां अवैध रूप से लगाई जा रही है जिनके कारण यहां पर ट्रैफिक में बाधा पड़ती है जिसके चलते टीम द्वारा उन रेहडियों को उठा लिया गया है।

Leave a Comment