पंजाब 9 मई। पाकिस्तान के अटैक के बाद बीसीसीआई की और से आईपीएल के सभी मैच रद्द कर दिए हैं। जिनकी अगली तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है। जिसके चलते धर्मशाला में हो रहे मैच को भी रोक दिया गया है। हिमाचल से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को रवाना कर दिया। वीरवार धर्मशाला में आईपीएल मैच को बीच में रोकना पड़ा था। बीसीसीआई ने राज्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए एक विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की। इस ट्रेन से करीब 300 लोग यात्रा कर रहे हैं। इनमें खिलाड़ी, तकनीकी टीम, मीडिया कर्मी और आयोजन से जुड़ा स्टाफ शामिल है। बीसीसीआई ने यह कदम सुरक्षा और समय की पाबंदी को ध्यान में रखते हुए उठाया है। विशेष ट्रेन को सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल के बाद रवाना किया गया। बीसीसीआई अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा हालात में सड़क मार्ग से यात्रा में अनिश्चितता थी। इसलिए विशेष ट्रेन को सुरक्षित विकल्प माना गया। बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार, सभी की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। इसी वजह से राज्य प्रशासन और रेलवे विभाग के साथ मिलकर यह इंतजाम किया गया। आईपीएल के इतिहास में पहली बार है जब बीसीसीआई ने दो टीमों और प्रसारण दल के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है।
