दो किसानों की हत्यारिन पकड़ी गयी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पीलीभीत के जंगलों में मचा रखा था आतंक
वन​ विभाग की टीम ने ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ा
ग्रामीणों ने ली राहत की सास

जनहितैषी, 26 मई, लखनउ/पीलीभीत । दो किसानों की जान लेने वाली बाघिन को आखिरकार वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। बाघिन के सफलतापूर्वक रेस्क्यू होने के बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली। पीलीभीत के जंगलों से सटे इलाको में पिछले कुछ दिनों से बाघिन सक्रिय थी और उसने दो किसानों पर हमला कर उनकी जान ले ली थी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाघिन को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की। लगातार निगरानी, कैमरा ट्रैप और पिंजरे की मदद से आखिरकार बाघिन को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया।

पूरनपुर तहसील के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में दो किसानों की जान बाघ नहीं बाधिन ने ली थी। पांचवें दिन रेस्क्यू टीम ने ट्रैकुलाइज करके बाघिन को पकड़ लिया। अब आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। फिलहाल ग्रामीणों और वनकर्मियों ने राहत महसूस की है।सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में हमलावर बाघ वन विभाग के लिए चुनौती बना हुआ था। बीते दिन शाहजहांपुर वन प्रभाग को खुटार रेंज के अंतर्गत गांव दुर्जनपुर कलां और चतीपुर के दो किसानों पर हमलाकर मार डाला था। जिसके बाद शासन द्वारा हमलावर बाघ को पकड़ने की अनुमति दी गई।

बाघ को रेस्क्यू करने की जिम्मेदारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व को दिए जाने के बाद ट्रेकुलाइज एक्सपर्ट डॉ. दक्ष गंगवार को मिली। वह टीम के साथ बीते मंगलवार से ही क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में अन्य डिवीजनों के एक्सपर्ट भी मौके पर बुलाए गए। उधर शनिवार रात करीब नौ बजे हमलावर बाघ हरीपुर किशनपुर में सुखदेव सिंह के फार्म हाउस पर जा पहुंचा। बताते हैं कि इस दौरान बाघ ने घर में घुसने का प्रयास भी किया। परिजनों की नजर जब गेट के पास बैठे बाघ पर पड़ी तो हड़कंप मच गया।

शोर-शराबा करने पर बाघ वहां से चला गया। कुछ देर बाद ही बाघ के हरीपुर में एक गन्ने के खेत में मौजूद होने का शोर मचा। जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जा पहुंची और गन्ने के खेत कर घेर लिया। सूचना मिलते ही टीम भी मौक पर पहुंच गई। बताते है कि ग्रामीण और टीम घंटों गन्ने को खेत को घेरे रही, मगर हमलाबर बाघिन ग्रामीणों और टीम को गच्चा देकर निकल गया। अब रविवार देर रात टीम ने बाघिन का सफलतापूर्वक रेस्क्यू करो उसे पकड़ लिया है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बाधिन को रेस्क्यू कर लिया गया है।

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी