देसी शराब निकालकर घर में तस्करी करती महिला गिरफ्तार, पहले भी नशा व शराब तस्करी के मामले हैं दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 मई। नशा व शराब तस्करी के दो मामलों में नामजद आरोपी महिला को देसी शराब निकालकर घर से तस्करी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के घर से 20 बोतल देसी शराब, एक पतीला, एक पाइप, एक ड्रम्मी व अन्य सामान बरामद किया है। थाना लाडोवाल की पुलिस ने गांव नवां राजपुर की रहने वाली मनजीत कौर के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एएसआई बूआ सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत सतलुज दरिया के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी महिला मनजीत कौर अवैध शराब निकालने का कारोबार करती है। सूचना के आधार पर रेड की गई। पुलिस द्वारा आरोपी महिला के घर पर रेड कर वहां से 20 बोतल देसी शराब व अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी दो पर्चे हैं दर्ज

वहीं एएसआई बूआ सिंह ने बताया कि आरोपी महिला पर पहले भी एक नशा तस्करी व एक शराब तस्करी का मामला दर्ज है। उक्त दोनों मामलों में आरोपी महिला जमानत पर रिहा होकर आई है। वापिस आने के बाद उसने दोबारा से तस्करी करनी शुरु कर दी। आरोपी महिला घर पर ही देसी शराब स्टोर करके आगे बेचती थी।

Leave a Comment