होशियारपुर 23 नवंबर : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय आश्रम गौतम नगर में साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गुरुदेव सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की प्रेरणाओं को श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में साध्वी मोनिका भारती ने गुरु-शिष्य संबंध की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु वह शक्ति है जो शिष्य का रूपांतरण कर उसे श्रेष्ठ व्यक्तित्व प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि गुरु जीवन का कारीगर, मल्लाह और मूर्तिकार होता है, जो शिष्य को कठिन परिस्थितियों में भी सहारा देकर उसे भक्ति के मार्ग पर दृढ़ करता है। साध्वी ने कहा कि गुरु की छत्रछाया में शिष्य का जीवन तपकर निर्मल होता है और वही उसे अध्यात्म के उच्चतम शिखर तक पहुंचाता है।
उन्होंने पूर्ण समर्पण को गुरु-शिष्य संबंध की आधारशिला बताते हुए कहा कि आंतरिक संघर्ष, सुमिरन और अनुशासन ही व्यक्ति को आध्यात्मिक उत्कर्ष तक ले जाते हैं। सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

