पंजाब 21 मई। पंजाब के राजपुरा में सराय बंजारा स्टेशन के पास सुबह 8 बजे ओवर हेड इलेक्ट्रॉनिक (ओएचई) तार टूटने से अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे सरहिंद स्टेशन पर खड़ी रही। इसके साथ ही कई स्टेशनों पर रिपेयर के चलते ट्रेनों को डायवर्ट किया गया और कुछ को शार्ट टाइम के लिए कैंसिल किया गया है। शाम तक कई इंजीनियरिंग कामों के चलते 21 मई को ट्रेनें डायवर्ट होकर ही चलेंगी। 22 मई का शेड्यूल अभी रेलवे ने जारी नहीं किया है। रेल मंडल दिल्ली की तरफ से जानकारी दी गई कि दिल्ली-अम्बाला डबल लाइन सेक्शन के कुंजपुरा रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के कमीशनिंग काम के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने 20 और 21 मई को ट्रैफिक डायवर्ट किया है।
राजपुरा के नजदीक टूटी वायर
शताब्दी एक्सप्रेस को राजपुरा के पास एक गंभीर तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। एचडी वायर टूटने के कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी, और इसे रिपेयर करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। इस वजह से न केवल शताब्दी एक्सप्रेस, बल्कि कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।