भारत-पाकिस्तान अघोषित-जंग : जिला प्रशासन सेना के साथ हॉटलाइन से जुड़ा, ड्रोन आने के चलते बजाया था सायरन
अंबाला, 9 मई। भारत-पाकिस्तान के बीच अघोषित जंग के चलते लोगों में चिंता का माहौल है। दहशत का आलम यह है कि यहां तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए। इसी बीच हाईअलर्ट के दौरान अंबाला से 70 किमी दूर वायुसेना ने शुक्रवार को ड्रोन ट्रेस करने के बाद सायरन बजाए थे।
जानकारी के मुताबिक वायुसेना के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को बताया था कि ड्रोन अंबाला की तरफ आ सकता है। डिप्टी कमिश्नर अजय सिंह का कहना है कि 10 बजकर 20 मिनट पर ड्रोन आने की सूचना के कारण सायरन बजाए गए थे। बाद में सैन्य अधिकारियों से सूचना मिली थी कि ड्रोन अंबाला की तरफ नहीं आएगा, इसके बाद सायरन बंद कर दिए गए।
ड्रोन उड़ाया तो कड़ी कार्रवाई होगी : डीसी
डीसी के मुताबिक सेना के साथ जिला प्रशासन हॉटलाइन से जुड़ा है। साथ ही बताया कि ड्रोन को मार गिराने का आदेश है। जो भी उड़ाता पाया जाएगा तो नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत धारा लगाई जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि महेश नगर, धुलकोट, सिटी के बलदेव नगर के पास कोई ड्रोन उड़ता दिखे तो उसकी वीडियो बनाकर शेयर करें।
अंबाला में 12 सायरन लगा दिए :
अलर्ट को देखते हुए अंबाला-सिटी में अभी तक 12 सायरन लगा दिए गए हैं, कुल 19 लगाने हैं। डीसी ने कहा कि ब्लैक आउट के दौरान कार चालक भी अपने वाहन को लाइट बंद कर साइड में खड़ी कर लिया करें।
शुकवार दोपहर धमाके की आवाज :
डीसी अजय सिंह ने बताया कि आज दोपहर धमाके की तेज आवाज दरअसल विमान के साउंड बैरियर के कारण सॉनिक बूम था। वहीं सॉनिक बूम से धमाका इतना जोरदार का था कि कुछ दूरी तक घरों एवं भवनों की खिड़कियां हिल गईं। घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए थे। यहां बता दें कि सोनिक बूम एक ऐसी ध्वनि है, जो शॉक वेव से जुड़ी होती है। वो तब पैदा होती है, जब कोई वस्तु ध्वनि की गति से अधिक तेज़ गति से हवा में यात्रा करती है।
———





