एग्जाम में अधिक नम्बर दिलाने के नाम पर घर ले जाने का प्रयास
जनहितैषी, 22 अप्रैल, लखनउ। ललितपुर जनपद के महरौली कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसी खबर आयी है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। श्रीमती शीतल बडोनिया इंटर कॉलेज की एक छात्रा ने टीचर द्वारा खुद को परेशान करने की बात कही है। छात्रा का कहना है कि टीचर उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है और कहता है कि वह उसे अच्छे नम्बरों से पास कर देगा।
पीड़ित छात्रा ने अपने क्लास टीचर पर आरोप लगाते हुए बताया कि दसवीं कक्षा के एग्जाम के दौरान वह इशारे करके बुलाते थे एवं कहते थे कि घर चलो 15 मिनट के लिए हम तुम्हें पेपर बताएंगे जिसमें तुम्हें 99 फीसदी नंबर आएंगे। यही नहीं व्हाट्सएप करते थे कॉल करते थे एवं वीडियो कॉल कर जानकारी मांगते थे कि इस समय तुम कहां पर हो शिक्षक की गन्दी नजर छात्रा पर शुरू से ही थी क्योंकि जब वह पहली बार अपने भाई के साथ गई थी तो उसने तभी कह दिया था कि अपने भाई को साथ में मत लाना।
छात्रा ने बताया कि दसवीं क्लास में वह मैथ पढ़ाते थे और चाली राजा उनका नाम है
वही उसकी मां ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह शिकायत हमने कॉलेज प्रबंधन से की थी लेकिन उन्होंने भी कोई एक्शन नहीं लिया वहीं जब महरौनी कोतवाली में शिकायत करने गए तो पूरे दिन बैठने के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई न करते हुए उल्टा दबाव बनाने का प्रयास किया कि यह मामला यहीं पर खत्म करो और राजीनामा करवाने का दबाव बनाते रहे
छात्र को पूरे दिन अपनी शिकायत दर्ज करने का इंतजार करना पड़ा इससे यह सवाल उठता है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महरौली कोतवाली पुलिस गंभीर में है जब छात्र और उसकी मां ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाकर अपना प्रार्थना पद दिया तब मामला दर्ज हुआ और आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी हुई
				
											




