लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट ने आज IAPSM और ICMR के साथ मिलकर ‘वन हेल्थ’ टॉपिक पर एक CME सेशन आयोजित किया। इस इवेंट में UG और PG स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
दयानंद मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के सेक्रेटरी श्री बिपिन गुप्ता ने डिपार्टमेंट को इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। डिपार्टमेंट हेड प्रो. डॉ. अनुराग चौधरी ने समझाया कि “वन वर्ल्ड, वन हेल्थ इंसान, जानवर और एनवायरनमेंट की भलाई के लिए एकजुट” एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जो ये बताता है कि इंसानों की हेल्थ सीधे जानवरों, पौधों और हमारे आसपास के पर्यावरण से जुड़ी है। अगर एनवायरनमेंट और बाकी जीव स्वस्थ रहेंगे तभी इंसान की हेल्थ भी बेहतर रह पाएगी।
इस मॉडल में सरकार, हेल्थ एक्सपर्ट्स, एनवायरनमेंट स्पेशलिस्ट और कम्युनिटी का मिलकर काम करना बहुत जरूरी है। दयानंद मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. जी.एस. वांडर ने स्टूडेंट्स और कम्युनिटी को इस लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी। डॉ. संदीप कौशल ने एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस को रोकने पर खास जोर दिया। नोडल ऑफिसर डॉ. महेश सतीजा ने ज़ूनोटिक रोगों से बचाव के तरीके बताए। डॉ. दलजीत कौर, डॉ. अर्शदीप सिंह, डॉ. सुहास उत्कृष्ट, डॉ. दीक्षा और डॉ. दिव्या ने वन हेल्थ के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की।
