चंडीगढ़ दड़वा शराब न पिलाने की रंजिश के चलते 3 नाबालिग पर चाकुओं से हमला, 2 गिरफ्तार
घायलों की पहचान सुमीत, मोनू और किशन के रूप में हुई है। तीनों को जीएमसीएच में एडमिट करवाया गया।
संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 11 Nov : दड़वा में रविवार रात दो युवकों ने रंजिश के चलते 10वीं के स्टूडेंट व दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। घायलों की पहचान सुमीत, मोनू और किशन के रूप में हुई है। तीनों को जीएमसीएच में एडमिट करवाया गया। सुमीत को घरवाले साथ ले गए हैं। मोनू व किशन एडमिट हैं। हमलावरों की पहचान दड़वा के नन्नू व भौकू के रूप में हुई है। दड़वा पुलिस चौकी ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है और चाकू भी बरामद कर लिया है। सुमीत की बुआ रजनी ने बताया कि रविवार रात सुमीत मोनू व किशन के साथ गली में टहल रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने मोनू से शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उसे पीटने लगे सुमीत व किशन। शराब न पिलाने की रंजिश के चलते गांव दड़वा में दो युवकों ने तीन नाबालिगें पर चाकुओं कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए नाबालिग युवकों को तुरंत सैक्टर-32 के जीएमसीएच में भर्ती करवाया। जहां दड़वा निवासी सुमित (16) के कंधे व शरीर के कई अंगों पर कुल 6 टांके लगे। हालांकि सुमित को उसके परिजन अस्पताल से ले गए जबकि घायल हुए मोनू व किशन अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान नन्नू व भोकू रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। घायल सुमित के परिजनों ने बताया कि रविवार रात करीब 8.30 बजे वह खाना-खाने के बाद अपने दोस्त मोनू व किशन के साथ दड़वा में टहल रहा था। इसी दौरान नन्नू व भोकू ने तीनों से बहसबाजी शुरू कर दी और इसी बीच उन दोनों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया। सुमित के परिजनों ने बताया कि दोनों आरोपी उससे लगातार शराब पिलाने को कहते हैं और इसी वजह से उनसे पैसे मांगते थे। सुमित हर बार उनको इंकार कर देता था, जिसके चलते आरोपियों ने उससे रंजिश रखी हुई थी और मौका देखकर आरोपियों ने सुमित व उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।





