नवीन गोगना
तरनतारन 16 मई। तरनतारन में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 85 किलो हेरोइन के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह इस साल की सबसे बड़ी नशे की खेप बरामद की गई है। खुद डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है। डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि तरनतारन पुलिस ने यूके के ड्रग हैंडलर लल्ली की तरफ से बॉर्डर पार से चलाए जा रहे नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जिस्की अगुवाई स्वंय एस एस पी अभिम्नयु राणा ने की पुलिस ने भारत स्थित ऑपरेटिव, अमृतसर देहात के भिट्टेवाड़ गांव निवासी अमरजोत सिंह जोता संधू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 85 किलो हेरोइन 3 किश्तों में हेरोइन बरामद की गई है।
अमरजोत सीमा पार से खेप करता था प्राप्त
डीजीपी गोरव यादव ने बताया कि आरोपी से बीते दिन पहले 5 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। जिसके बाद 40 किलो हेरोइन आरोपी के घर वाशिंग मशीन से बरामद की गई। इस दौरान फिर उस्की निशानदेही पर गांव हकमसराए से 40 किलो हेरोइन बरामद की गई। अमरजोत सीमा पार के तस्करों से खेप प्राप्त कर रहा था और पूरे पंजाब में ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा था। उसका निवास नेटवर्क के लिए एक प्रमुख ठिकाने के रूप में कार्य करता था। एफआईआर दर्ज कर ली गई है, आगे की जांच चल रही है।