डेराबस्सी सरकारी हस्पताल के बाद ढाबे पर खेला गया खूनी खेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बनूड़ – लेहली रोड पर प्रधान ढाबा मालिक पर कातिलाना हमला

-तेजधार हथियारों से लैस चार हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम

 

आधा दर्जन युवकों ने ढाबा मालिक पर धारदार हथियारों से किया हमला, हालत गंभीर

लालडू 22 April –बनूड़ रोड पर गांव ममोली में प्रधान ढ़ाबे के मालिक पर करीब डेढ़ दर्जन युवकों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला किया। उसे बनूड़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार रात हुई यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। लालडू पुलिस ने मामले में करीब एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ कातिलाना हमले का केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी मुताबिक वारदात रविवार रात नौ बजे से साढ़े दस बजे के बीच की है। गांव ममोली में शेखनामाजरा गांव का 33 वर्षीय दलविंदर सिंह उर्फ रिंकू किराए पर प्रधान नामक ढ़ाबा चलाता है। वहां एक छोटा हाथी टेंपो आकर रुका हुआ था। इस बीच वहां एक अन्य गाड़ी आई जिसने टेंपो को आगे करने के लिए कहा ताकि वे अपनी गाड़ी भी सही से रोड से नीचे पार्क कर सकें। टेंपो मालिक गाड़ी आगे करने पर राजी नहीं हुआ। इस पर ढ़ाबा मालिक रिंकू टेंपो मालिक को आगे न करने के लिए लताड़ा। टेंपाे मालिक ने अपने साथियों को फोन करके मौके पर बुला लिया।
ढ़ाबा मालिक उस समय अपने कैबिन में अंदर बैठा था। उसे बाजू पकड़कर बाहर घसीटा और तभी दो हमलावरों ने उसके सिर पर गंडासियों के जोरदार वार किए। बेहोश पड़े ढ़ाबा मालिक की टांगों पर भी गंडासी से तीन वार किए।

इस बारे एसपी देहाती मनप्रीत सिंह ने बताया कि मुख्यारोपी कुलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांच हमलावरों की शिनाख्त हो चुकी है। जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं के तहत ए फआईआर नंबर 48 दर्ज कर ली गई है। बाकियों की धरपकड़ जारी है।

Leave a Comment