झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए विशाल भंडारा एवं वस्त्रों का लंगर गया लगाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 18 May : लोकहित सेवा समिति द्वारा आदर्श एन्क्लेव रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जे.आर शर्मा तथा वृन्दावन गार्डन रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विजय गोयल के सहयोग से ऑपरेशन सिन्दूर की अपार सफलता के उपलक्ष्य में देश की तीनों सेनाओं के सम्मान में वृन्दावन गार्डन पीरमुछल्ला के नजदीक बसी झुग्गी – झोपडी में रहने वाले मेहनतकश समाज के लोगों के लिए विशाल भंडारा एवं वस्त्रों का लंगर लगाया गया। समिति की प्रवक्ता सुमन रावत ने बताया है कि झुग्गी- झोपड़ियों में निवास करने वाले मेहनतकश समाज के 600 से अधिक महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को दोपहर के भोजन में चपाती, कढ़ी, छोले, चावल तथा हलवा परोसा गया, जबकि कपड़ों में सूट – सलवार, कमीज – पैंट, साड़ियां, निक्कर एवं टी शर्ट का वितरण किया गया. समारोह में मुख्यातिथि मुकेश गाँधी ने कहा कि पहलगाम हत्याकांड के बाद देश की तीनों सेनाओं ने एकजुट होकर जिस तरह से आतंकवाद समर्थक देश पाकिस्तान को सबक सिखाया है, उससे भारत की विदेशों में भी साख बढ़ी है तथा हमले की यह भी विशेषता रही कि भारत ने पाकिस्तान पर हमले में केवल आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया, किसी भी आम नागरिक को हताहत नहीं होने दिया, विशेष अतिथि विजय गोयल, पार्षद ऊषा राणा, उर्वा अध्यक्ष के.आर शर्मा तथा अनीता कटारिया ने भी ऑपरेशन सिन्दूर को एक व्यवस्थित एवं सूझबूझ तरीके से किया गया ऑपरेशन बताया, जिसमें पहलगाम में मारे गये निर्दोष व्यक्तियों का बदला आतंकवादियों तथा उनके ठिकानों को मिटाकर लिया गया. इस मौके पर सोइल टू साउल ट्रस्ट का भी विशेष सहयोग रहा। सेनाओं को समर्पित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनकराज शर्मा, मुकेश गाँधी, पार्षद ऊषा राणा, के. आर शर्मा, सुधीर ढींगरा, प्रताप राणा, विजय गोयल, सतीश भारद्वाज, विनोद झाम्ब, राखी चौहान, सुमन रावत, डिंपल रावत, निधि धीमान, अनीता कटारिया, ऋतु शर्मा, लीना जैन, शिप्रा जैन, गोपाल गुप्ता, मीना वधवा तथा नीरू का सराहनीय योगदान रहा।

ऊर्जा कुशल परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों का पता लगाने हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाजार” पर सम्मेलन के दौरान, प्रमुख हितधारकों ने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों की खोज हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाज़ार” इस ​​महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश पर चर्चा और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है

पंजाब प्रमुख शहरों में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रा के साथ 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा; डॉ. रवजोत सिंह ने दी जानकारी * अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर इस मजबूत बुनियादी ढांचे को देखने वाले पहले शहर होंगे * मार्च 2024 से अमृतसर में 200 महिलाएं ई-ऑटो बेड़े में शामिल होंगी

ऊर्जा कुशल परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों का पता लगाने हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाजार” पर सम्मेलन के दौरान, प्रमुख हितधारकों ने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों की खोज हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाज़ार” इस ​​महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश पर चर्चा और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है

पंजाब प्रमुख शहरों में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रा के साथ 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा; डॉ. रवजोत सिंह ने दी जानकारी * अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर इस मजबूत बुनियादी ढांचे को देखने वाले पहले शहर होंगे * मार्च 2024 से अमृतसर में 200 महिलाएं ई-ऑटो बेड़े में शामिल होंगी

पंजाब भर की जेलों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए 1,700 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे: मोहिंदर भगत मंत्री ने पेस्को को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया मान सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध