जैप गेमिंग जोन धडले से उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां ,एनएचएआई करेगा कार्यवाही

जैप गेमिंग जोन धडले से उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 09 जुलाई : साउथर्न बाईपास पर आए दिन खुल रही नई नई कॉमर्शियल एक्टिविटीज में जैप गेमिंग जोन चर्चाओं में बना हुआ है। जिसका मुख्य कारण एंटरटेनमेंट के लिए खुले इस कॉमर्शियल आउटलैट में हाइवे के नियमों की खुलमखुला धज्जियां उड़ाना है। गौरतलब है की साउथर्न बाईपास वर्तमान समय में शहर का सबसे सक्रिय एवं तेज ट्रैफिक वाला हाइवे है इसी हाइवे पर लाडोवाल से साउथ सिटी की तरफ पॉश एरिया के नजदीक हाइवे की बेशकीमती जमीन पर करोड़ो के निवेश से जैप गेमिंग जोन को खोला गया है
जानकारी अनुसार 22 जून को एंटरटेनमेंट के लिए खोले गए इस जैप गेमिंग जोन के प्रमोटरों ने आउटलैट को हाइवे से सीधे एंटेरी दे दी गई है जोकि कानून के माहिरों अनुसार सीधे तौर पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गलत ढंग से ली गई एंट्री है जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारों की माने तो पॉश एरिया साउथ सिटी एवं साऊथ कनाल से निकलने वाला ये साउथर्न बाईपास जालंधर, जम्मू , मोगा , होशियारपुर , फगवाड़ा , कसवाद , अमृतसर इत्यादि को जाने के लिए ट्रैफिक फ्री और तेज हाइवे है जहां ट्रैफिक पूरी रफ़्तार से भागता है ऐसे में जैप गेम जोन के बाहुबली प्रमोटरों किस की शह पर राहगीरों की जिंदगी दांव पर लगा रहे है एवं खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा अपने परिसर में सीधी एंट्री करवाई गई है। हैरानी की बात यह है लगभग 20 दिन बीतने के बाद भी एनएचएआई अधिकारीयोन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस सम्बन्ध में जैप गेम के प्रमोटरों से सम्पर्क नहीं हो पाया जबकि नैशनल हाइवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रियंका मीणा ने बताया की हाइवे से किसी भी प्रोजेक्ट को सर्विस लाइन के जरिए ही एंट्री दी जा सकती है जैप गेमिंग जोन मामले में उन्होंने कहा की वे नोटिस भेज कार्यवाही करेंगे।

Leave a Comment