डीएसपी द्वारा पारिवारिक सदस्यों के खातों में डालवाई जाती थी पेमेंट
नवीन गोगना
पंजाब 15 मई। संगरूर जेल के अंदर से चल रहे तस्करी रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जिसमें जेल सुरक्षा के डीएसपी गुरप्रीत सिंह भी शामिल थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जेल की चेकिंग के दौरान 9 मोबाइल फोन, 4 स्मार्टवॉच, 50 ग्राम अफीम और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया है। शुरुआती जांच में एक चौथी श्रेणी कर्मचारी की भूमिका भी सामने आ रही है। इसका खुलासा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है। वहीं, इस मामले में डीएसपी जेल गुरप्रीत सिंह को अरेस्ट किया है। वह इस दौरान अपने हिस्से की रकम यूपीआई के जरिए परिवारिक मेंबरों के अकाउंट में डलवाता था।
तस्कर का साथी जेल में है बंद
डीजीपी की तरफ से बताया गया है कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि अमृतसर से तस्करी में पकड़े गए मनप्रीत सिंह से इसके तार जुड़ रहे है। जो कैदी गुरविंदर सिंह का सहयोगी है, वह वर्तमान में संगरूर जेल में बंद है। मनप्रीत सिंह के कब्जे से पुलिस ने 4 किलोग्राम हेरोइन, 5.5 लाख रुपए की ड्रग मनी, एक ग्लॉक पिस्तौल और बरामद किए।
डीएसपी को किया था गिरफ्तार
डीजीपी के मुताबिक जांच के दौरान संगरूर जेल के डीएसपी सुरक्षा गुरप्रीत सिंह को जेल के अंदर तस्करी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह परिसर में ड्रग्स और मोबाइल फोन की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया था और अपने परिवार के सदस्यों से जुड़े यूपीआई खातों के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर रहा था। हम आपराधिक तत्वों के साथ किसी भी प्रकार के आंतरिक समझौते या मिलीभगत के प्रति जीरो टालरेंस नीति के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी व्यक्ति को – चाहे उसका पद या ओहदा कुछ भी हो – अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा।