जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण ने लोगों को किया जागरुक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुफ्त कानूनी सेवा जागरूकता सेमिनार कराया धन्ना भगत वृद्धाश्रम अलीपुर में

पटियाला, 10 जून। पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं प्राधिकरण ने धन्ना भगत वृद्धाश्रम अलीपुर में मुफ्त कानूनी सेवा जागरूकता सेमिनार कराया। इस कार्यक्रम जिला सेशन जज एवं प्राधिकरण प्रमुख रुपिंदरजीत चहल और सीजेएम अमनदीप कंबोज के संरक्षण में किया गया।
जिसमें सोशल अवेयरनेस ट्रेड्स हुक और जिला सांझ केंद्र पटियाला ने विशेष सहयोग से किया। सेमिनार में मोटिवेश्नल वक्ता भगवान दास गुप्ता ने लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाओं और लोक अदालतों के फायदों की जानकारी दी। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सेवाओं व पंजाब पीड़ित मुआवजा स्कीम-2017, मुफ्त कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में बताया।
साथ ही राष्ट्रीय और स्थायी लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर आश्रम में रहने वालों को भगवान दास गुप्ता की तरफ से फल भी वितरित किए गए। गुरसेवक सिंह नौलक्खा संस्थापक अध्यक्ष धन्ना भगत चैरिटेबल सोसाइटी व मुख्य संचालक वृद्धाश्रम फोकल प्वाइंट अलीपुर ने भी लोगों को जागरुक किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आश्रम का पूरा खर्च लोगों से मिले दान से ही चलता है। आश्रम की दूसरी शाखा गांव मिर्जापुर में बन रही है। इस अवसर पर कंवलजीत सिंह अमन और सोनू चौहान अलीपुर निर्देशक चौहान लोक नाच एकेडमी भी मौजूद थे।
———

हरियाणा सरकार का महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस, लखपति दीदी योजना और स्वरोजगार से जोड़कर महिलाओं को बनाया जाएगा स्वावलंबीमुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र की प्रगति को लेकर की बैठक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत महिला लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर लगाने के दिए निर्देश, बैंक ऋण के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए हर जिले में महिला छात्रावास की योजना, पहले चरण में चार जिलों में निर्माण प्रक्रिया जारी वर्ष 2025-26 में 2000 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे ‘सक्षम’ आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड

हरियाणा सरकार का महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस, लखपति दीदी योजना और स्वरोजगार से जोड़कर महिलाओं को बनाया जाएगा स्वावलंबीमुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र की प्रगति को लेकर की बैठक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत महिला लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर लगाने के दिए निर्देश, बैंक ऋण के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए हर जिले में महिला छात्रावास की योजना, पहले चरण में चार जिलों में निर्माण प्रक्रिया जारी वर्ष 2025-26 में 2000 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे ‘सक्षम’ आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड

पंजाब को “अंगदान और प्रत्यारोपण में उभरता राज्य” पुरस्कार मिला निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान को NOTTO द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए विभाग और एसओटीटीओ टीम को बधाई दी