जालंधर 21 मई। जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हाल ही में हुए ग्रेनेड हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जालंधर पहुंचकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। इसकी पुष्टि एक पूर्व मंत्री व भाजपा नेता और उनके करीबी ने की है। एनआईए की टीमें थाना डिवीजन नंबर-3 के स्टाफ के साथ कालिया के घर के बाहर पहुंचीं। ग्रेनेड फेंकने वाला आरोपी भी टीम के साथ था। पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा- जब एनआईए की टीमें पहुंचीं तो मैं घर के बाहर कहीं था, लेकिन जब घर पहुंचा तो पता चला कि टीमें आई हैं। वे अपने साथ एक आरोपी को लेकर आए थे, जिसे हथकड़ी लगी हुई थी।
मंत्री के करीबी बोले- टीमों ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया
पूर्व मंत्री कालिया के करीबी राजीव वालिया ने कहा- दिल्ली नंबर की गाड़ी में कुछ एनआईए के अधिकारी बीते सोमवार को क्राइम सीन पर पहुंचे थे। उनके साथ उक्त आरोपी भी था, जिसने घर पर ग्रेनेड फेंका था। उसके साथ उन्होंने पूछा कि ग्रेनेड कैसे फेंका था। ता करने के तुरंत बाद अधिकारी मौके से चले गए थे। एनआईए की टीम के साथ जालंधर सिटी पुलिस के मुलाजिम भी मौजूद थे। टीमें सिर्फ 3 से 5 मिनट ही क्राइम सीन पर रुकीं थी। टीमें अंदर नहीं आईं, बाहर बाहर से ही टीमों ने जांच के बाद क्राइम सीन से चलीं गईं।