जम्मू-कश्मीर में अब टूरिस्ट भी टैरोरिस्ट के निशाने पर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहलाने वाला आतंकी हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नाम पूछकर गोली मारी, 12 जख्मी, एक टूरिस्ट की मौत, सेना की वर्दी में आए हमलावर फायरिंग कर फरार

नई दिल्ली, जम्मू, 22 अप्रैल। एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन का माहौल खराब करने की नापाक हरकत हुई है। यहां पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने बेकसूर पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। इस दिल दहलाने वाले हमले में एक टूरिस्ट की मौत होने के अलावा करीब 12 अन्य लोग जख्मी होने की जानकारी मिली है।

इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले। अधिकारियों के मुताबिक घटना बैसरन घाटी में हुई, इसमें 8 लोग घायल हैं। इनमें कुछ स्थानीय भी हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक घायलों की संख्या 12 है। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर शुरु कर दी गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

न्यूज एजेंसी एएनआी ने खबर दी है कि घटना को लेकर पीएम मोदी ने सऊदी अरब से गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। उन्होंने शाह से मौके पर जाने को कहा है। पीएम से बातचीत के बाद शाह ने दिल्ली में इमरजेंसी बैठक बुलाई। शाह ने 6 से 8 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत कर हालात की जानकारी ली।

————

Leave a Comment