कौंसिल अध्यक्ष राणा ने अपनी नाकामी पर पर्दा डालने को एसडीएम को मांगपत्र सौंपने की ‘रस्म’ निभाई
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव, 7 मई। यहां नगर कौंसिल प्रशासन की बदतर कार्यशैली के चलते शहर में जहां-तहां कूड़े के ढेर लगे हैं। लिहाजा शहरियों व साथ लगते गांवों-कस्बों के लोगों ने इसे कूड़े के ढेरों के शहर का उपनाम दे दिया है।
इसकी खास वजह शहर के मुख्य चौकों, बाजारों व सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर हैं। उल्लेखनीय है कि शहर के कई समाजसेवी भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कूड़े का जिक्र कर रोष जताते रहते हैं। ताकि सोए नगर कौंसिल प्रशासन को जगाया जा सके। फिर भी नगर कौंसिल प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया है।
दूसरी ओर, बुधवार को कांग्रेस पार्टी से संबंधित नगर कौंसिल अध्यक्ष ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व पार्षदों के साथ कूड़े की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों के एसडीएम कार्यालय पहुंचने के बाद जब पत्रकारों ने नगर परिषद अध्यक्ष राणा व अन्य कांग्रेस नेताओं से उनकी मंशा के बारे में सवाल पूछे तो कांग्रेस का कोई भी भी स्पष्टीकरण देने के लिए कैमरे के सामने नहीं आया। वे पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए।
शहरवासी आज यह भी कह रहे थे कि यदि नगर कौंसिल अध्यक्ष शहर की नंबर एक समस्या, कूड़े-कचरे का समाधान नहीं कर सकते तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
————