छप्पर फाड़ के वाली कहावत एमपी अरोड़ा पर लागू, दुश्मन क्या कर लेगा, मेरा दोस्त है ‘ऊपर वाला’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मई या जून में शुरु हो सकता है हलवाराय एयरपोर्ट, कोशिश में जुटे एमपी अरोड़ा को मिला एयरपोर्ट आथोरिटी का ई-मेल

लुधियाना, 16 मई। आम आदमी की जिंदगी के साथ ही सियासत में एक कहावत लागू होती है कि जब ऊपर वाला देने पर आए तो छप्पर फाड़कर देता है। इत्तेफाक से लुधियाना वैस्ट विधानसभा हल्के के उप चुनाव की प्रचार मुहिम के दौरान कुछ ऐसा ही देखने मिला। इस सीट से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पार्टी के उम्मीदवार हैं। जो उम्मीदवार बनने के पहले से ही हलवारा एयरपोर्ट को जल्द चालू करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। जबकि विपक्षी पार्टियों के नेता और सियासी-जानकार मान रहे थे कि केंद्र की बीजेपी सरकार इस एयरपोर्ट को अगले लोकसभा चुनाव से मौके पर ही चालू करा इसका श्रेय खुद लेगी।

एमपी अरोड़ा ने इसी मुद्दे पर यहां शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हलवारा एयरपोर्ट चालू करने के मामले में कल शाम एयरपोर्ट आथोरिटी ऑफ इंडिया ने ई-मेल की है। यह मैसेज आथोरिटी ने लुधियाना में अपने लोकल आफिस में कार्यरत सीईओ को भेजा है। जिसमें साफ हवाला दिया गया है कि यह एयरपोर्ट जल्द शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत लंबे समय से लंबित था। वह खुद इस एयरपोर्ट को जल्द शुरु कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे।

सांसद अरोड़ा ने एयरपोर्ट आथोरिटी के इस ई-मेल का संक्षिप्त मकसद समझाते कहा कि फिलहाल तक एयरपोर्ट को चालू करने के लिए सभी जरुरी इंतजाम हो चुके हैं। बस अब इसके शुरु करने की तारीख तय कर आथोरिटी ने उसकी औपचारिक घोषणा ही करनी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका उद्घाटन मई के अंत या जून महीने के शुरु में हो सकता है। हालांकि यह एयरपोर्ट आथोरिटी ने तय करना है। वैसे उन्होंने उद्घाटन के लिए वीवीआईपी, वीआईपी समेत तमाम जनप्रतिनिधियों की सूची भी मांग ली है।

एमपी अरोड़ा ने बताया कि वह एयरपोर्ट आथोरिटी का यह ई-मेल मैसेज एयर इंडिया को भेजेंगे। ताकि वह यहां से उड़ान चालू करने के लिए अपने स्तर पर सभी औपचारिकताएं समय रहते पूरी कर ले। इस एयरपोर्ट से दो उड़ाने पहले चरण में शुरु होंगी। यहां से इंटर-स्टेट और इंटरनेशल फ्लाइट्स शुरु करने की योजना पहले से ही प्रस्तावित है। फिलहाल इसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से कनैक्ट करने की योजना है, बाद में सभी व्यवस्थाएं यहीं हो जाएंगी। इस दौरान सांसद अरोड़ा के साथ नामचीन इंडस्ट्रियलिस्ट्स उपकार सिंह आहूजा (सीआईसीयू), राहुल आहूजा (एपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब), हरसिमरजीत सिंह लकी (यूसीपीएमए) और अवतार सिंह भोगल मौजूद थे।

————–

Leave a Comment