चुभती धूप में ठंडी छाया है मां, हर मुश्किल में साथ पाया है मां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना के बीवीएम स्कूल दुगरी में मनाया मातृ-दिवस

लुधियाना/यूटर्न/11 मई। यहां दुगरी स्थित भारतीय विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शाखा में अपनी प्यारी माताओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए मातृ दिवस मनाया गया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती कुसुम डावर ने इस दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों द्वारा वर्चुअल रूप से जुड़कर कई गतिविधियां की गई। इस अवसर पर कक्षा प्रथम से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों द्वारा मां के प्यार को दर्शाता बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के तीनों हाउस के विद्यार्थियों द्वारा मातृ दिवस पर बहुत सुंदर कविताएं प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों ने अपनी माताओं को प्यार और असीम प्रेम के लिए आभार के प्रतीक के रूप में हस्त निर्मित कार्ड बनाकर उपहार भी भेंट किए।

प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान ने सभी माताओं को उनके अटूट समर्थन और असीम प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही बच्चों को मां का महत्व समझाया। उन्होंने न केवल मातृ दिवस पर बल्कि हर दिन माताओं और बच्चों के बीच के असाधारण बंधन को संजोने और सम्मान देने के महत्व पर भी जोर दिया।

———-

Leave a Comment