चुनाव प्रचार में व्यस्तता के बावजूद सांसद अरोड़ा का फोकस महानगर की ट्रैफिक समस्या पर भी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संबंधित अफसरों से चर्चा के बाद ट्रैफिक सिस्टम में सुधार को किए कई अहम ऐलान

लुधियाना, 19 मई। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा लुधियाना वैस्ट के विस उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार है। फिलहाल चुनाव प्रचार में व्यस्तता के बावजूद उनका फोकस महानगर के विकास और जनहित के मुद्दों पर भी बना है। इसी मंशा से उन्होंने सोमवार को महानगर की ट्रैफिक समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ गंभीर चर्चा की।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा, एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल, म्युनिसिपल कमिश्नर आदित्य डेचलवाल, पंजाब सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य राहुल वर्मा और पंजाब सरकार के सलाहकार नवदीप असीजा की खास मौजूदगी रही। सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद अरोड़ा ने ‘ब्लैक-स्पॉट सुधार योजना’ नामक से बुकलेट भी जारी की। जिसे नगर निगम ने पंजाब सड़क सुरक्षा और यातायात अनुसंधान केंद्र, एसएएस नगर के सहयोग से प्रकाशित किया है। पंजाब सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य राहुल वर्मा ने रिपोर्ट के मुख्य अंश प्रस्तुत किए। जिसमें यातायात की बाधाओं को दूर करने और पूरे शहर में वाहनों के प्रवाह को सुचारू बनाने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए गए।

शहर में 12 ब्लैक-स्पॉट चिन्हित :

पंजाब सरकार के सलाहकार नवदीप असीजा ने भी एक अन्य प्रस्तुति दी। जिसमें लुधियाना में कुल 12 सड़क दुर्घटना ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई। इनमें यूपीएससी जैन चैरिटेबल अस्पताल; बॉबी पैलेस से शिंगार सिनेमा; सेठी आइसक्रीम टी-पॉइंट, मेट्रो रोड; पंजाब नेशनल बैंक; इट्टा वाला चौक; विश्वकर्मा चौक; दुर्गा माता मंदिर; जगराओं ब्रिज; जय माता चिंतपूर्णी ढाबा से भारत पेट्रोल पंप; स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पवेलियन मॉल; पुलिस लाइन, दीप नगर; और सब्जी मंडी चौक शामिल है। इन स्थानों को दुर्घटना के आंकड़ों के आधार पर उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया गया है और सुधारात्मक कार्रवाई के लिए प्राथमिकता दी जाएगी

सड़क हादसों में मौत के मामले घटे :

अरोड़ा और अधिकारियों को प्रस्तुति के माध्यम से यह भी बताया गया कि पुलिस और नागरिक प्रशासन के समन्वित प्रयासों के कारण लुधियाना में सड़क दुर्घटना से संबंधित मौतों में कमी आई है। जबकि 2023 में 403 मौतें दर्ज की गईं, 2024 में यह संख्या घटकर 377 हो गई, जो यातायात सुरक्षा पहलों में प्रगति का संकेत है। वहीं, अरोड़ा ने ट्रैफिक दुरुस्त करने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों के लिए सीपी स्वप्न शर्मा और एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में अतिरिक्त उपाय लागू किए जाएंगे। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर सक्रिय रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

शहर में 140 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात :

एमपी अरोड़ा ने बताया कि शहर में ट्रैफिक सिस्टम बेहतर बनाने को 140 अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। खासकर छुट्टी के समय ये शैक्षणिक संस्थानों के पास तैनात रहेंगे। उन्होंने लोगों से भी यातायात पुलिस के साथ सहयोग कर नियमों का पालन करने की अपील की।  उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक जिम्मेदारी से काम करे तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आ सकती है। वह बोले कि भीड़भाड़ से निपटने को जनरल बस स्टैंड के पास एक फुट ओवरब्रिज बनेगा। हीरो बेकरी चौक से पखोवाल रोड तक एलिवेटेड रोड पर दो-तरफा वाहनों की आवाजाही स्थायी कर दी जाएगी।

———-

 

Leave a Comment