चीन के युनान प्रांत में एक ट्रेन टेस्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन नंबर 55537 ट्रायल रन पर थी। उसी टाइम एक मोड़ पर ट्रेन ने रेलवे ट्रैक पर खड़े कर्मचारियों के ग्रुप को टक्कर मार दी।
11 की मौत, 2 घायल
इस दर्दनाक हादसे में 11 रेलवे कर्मचारियों की जान चली गई, जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतनी जल्दी हुआ कि कर्मचारियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।
भूकंपीय उपकरणों की जांच चल रही थी
हादसे का शिकार बनी ये ट्रेन असल में रेलवे ट्रैक पर लगे भूकंपीय उपकरणों की जांच कर रही थी। इसी दौरान कुनमिंग रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर ये हादसा हो गया।
पूरे मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं।
