मौजूदा समेत दस पूर्व मेयर ने गवर्नर से मुलाकात कर प्रोपर्टी टैक्स पर रोक लगाने की मांग रखी
चंडीगढ़, 22 अप्रैल। ट्राई-सिटी में नगर निगम प्रशासन आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं। ऐसे हालात में प्रोपर्टी टैक्स बढ़ोतरी का फैसला किया गया। इसके विरोध में मंगलवार को मौजूदा मेयर हरप्रीत कौर बबला सहित 10 पूर्व मेयरों ने गर्वनर और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की।
जानकारी के मुताबिक मौजूदा और सभी पूर्व मेयरों से गर्वनर से प्रोपर्टी टैक्स पर रोक लगाने की मांग करते कहा कि जनता पर बोझ मत डालिए। गर्वनर ने इस मुद्दे पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने प्रोपर्टी टैक्स को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। गवर्नर से मुलाकात के दौरान मौजूदा मेयर हरप्रीत कौर बबला के अलावा अनूप गुप्ता, रविकांत, आशा जसवाल, अरूण सूद, देवेश मोदगिल, सर्वजीत कौर, पूनम शर्मा, राजेश कालिया, कुलदीप कुमार, सुभाष चावला ने गर्वनर से मुलाकात की है।
मेयर हरप्रीत कौर बबला ने इसी बीच कहा कहा कि नगर निगम और प्रशासन को चाहिए कि खर्चों में कटौती करें, ना कि जनता पर टैक्स का बोझ डालें। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम की वित्तीय मदद बंद कर दी गई है और मनमर्जी से टैक्स बढ़ा दिए गए हैं।
वहीं चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरु से ही इस टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ है। भाजपा केवल बयानबाजी करती है, जबकि कांग्रेस पहले ही सभी दलों को एकजुट होकर इस्तीफा देने का प्रस्ताव दे चुकी थी।
————–