चरखी-दादरी में शक्की हालात में छात्रा ने जहर निगल खुदकुशी की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा, 24 मई। यहां चरखी दादरी जिले के गांव शीशवाला में लगभग 18 साल छात्रा ने घर में शक्की हालात में कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक सदर थाने पुलिस ने मरने वाली छात्रा सरिता का शव पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतका के परिजनों का कहना कि बीती रात सरिता की हालत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं। उसने अपनी मां को बताया कि उसने जहर निगल लिया है। जिसके बाद परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। सरिता गांव के सरकारी स्कूल की छात्रा थी, इसी साल बारहवीं कक्षा पास की थी। वह पास होने से खुश थी। परिजन हैरान है कि अचानक से उसने आखिर आत्महत्या जैसा घातक कदम क्यों उठा लिया।

——–

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*