संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 12 Nov -चंडीगढ़ सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं देखने को मिलीं। कजेहड़ी में चोरों ने एक बंद घर में – सेंधमारी करते हुए वहां से करीब 20 हजार रुपए कैश चोरी कर लिया। पीड़ित सुरेश कुमार ने बताया कि वह प्राइवेट काम करता है। गत सुबह अपनी ड्यूटी पर चला गया और शाम को वापस आया तो देखा – कि घर के ताले टूटे हुए और अंदर सामान बिखरा हुआ था। उसने घर में करीब 20 – हजार कैश रखा था वह गायब था।दूसरा मामला सेक्टर-50 स्थित – प्रोग्रेसिव सोसाइटी का है। यहां हितेश कुमार ने शिकायत दी कि उसके घर से – 30 हजार और एक घड़ी चोरी हो गई – है। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की तीसरी घटना सेक्टर-39सी के एक बंद मकान में हुई। चोर यहां से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, 8 चांदी के सिक्के, 2 चांदी के मोटे कंगन और एक जोड़ी चांदी की पायल चुराकर लेगए। पीड़ित घर के मालिक चंदर सिंह ने बताया कि वह बाहर गए हुए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शटर काटकर दुकान से लाखों का कॉपर चोरी… इंडस्ट्रियल एरिया के दड़वा इलाके में मंगलवार सुबह एक बिजली की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने शटर काटकर दुकान से करीब डेढ़ से ढाई लाख रुपए मूल्य का कॉपर, मोटर और अन्य बिजली का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चंडीगढ़ सेक्टर.-25 के पेड़ों के नीचे मिला मृत युवक
चंडीगढ़ 12 Nov-चंडीगढ़ सेक्टर-25 व 38 की लाइटों के पास सेक्टर-25 के कोने में पेड़ों के नीचे एक युक्क संदिग्ध हालत में जमीन पर गिरा पाया गया। किसी राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सेक्टर-24 पुलिस चौकी से टीम पहुंची। अचेत पड़े युवक को तुरंत जीएमएसएच-16 लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान हिमाचल के पौंटा साहब के रहने वाले 24 साल के अक्षय के रूप में हुई है। वह कुछ दिनों से सेक्टर-25 में अपनी मौसी पास आया हुआ था।




