रहें होशियार ! तड़के की वारदात, घर के बाहर खड़ीं थीं कारें, एक हाईकोर्ट के वकील की
चंडीगढ़, 7 जून। ट्राई-सिटी में अब हाइटेक वाहन चोर सक्रिय हैं। जिन्होंने कार और बाइक से आकर डुप्लीकेट चाबी के जरिए अलग-अलग एरिया से दो कारें चुरा लीं। वाहन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से पता चला, वाहन चोर सुबह के समय आए। उन्होंने डुप्लीकेट चाबी लगाकर कार स्टार्ट कीं और चोरी कर ले गए। पुलिस स्टेशन 11 ने सैक्टर 15 में रहने वाले प्रियांशु वर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली। उन्होंने बताया कि कार उनके चाचा पुरषोत्तम लाल के नाम पर है, जो हाईकोर्ट में वकील हैं। प्रियांशु ने कहा कार को वही चलाते हैं। कार घर के सामने खड़ी थी, सुबह को गायब मिली।
सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि सुबह तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर एक बाइक पर दो शख्स आए। जिसमें से एक ने बाइक से नीचे उतरकर कार का लॉक डुप्लीकेट चाबी से खोला और स्टार्ट कर ले गया। इस वारदात के कुछ देर बाद ही सेक्टर 10 में एक दूसरी कार चोरी हुई। चोरी करने वाले खुद भी कार में ही आए थे और घर के बाहर खड़ी दूसरी कार को चोरी कर ले गए।
————