संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 09 Nov –चंडीगढ़ शहर में चोरी लूट की पांच वारदातें सामने आईं। पहली घटना सेक्टर-40 में हुई, जहां साइकिल सवार चोर ने गमले के पास रखी चाबी से घर का ताला खोल लाखों के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित हरविंदर सिंह के मुताबिक, वह गुरुद्वारा माथा टेकने गए थे और लौटने पर घर का सारा सामान बिखरा मिला। दूसरी वारदात कजहेड़ी में हुई, जहां दो युवकों ने बाइक सवार योगिंदर तिवारी को बहाने से रोका और जेब से 2500 रुपए निकाल लिए। तीसरी घटना मलोया में सागर मेडिकल स्टोर की है, जहां चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 17 हजार रुपए चुरा लिए। सेक्टर-7 में भी चोरी की वारदात हुई, जहां साइकिल सवार युवक एक सरकारी मकान से लोहे की खिड़की उठा ले गया। पीड़िता पूनम ने बताया कि पिछले दिनों में इलाके में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया।




