चंडीगढ़ : आतंकियों के छिपाए आईईडी को डिफ्यूज करने पहुंची सेना की टीम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बेपरवाह पुलिस मने नहीं किया एरिया सील, बुलेटप्रूफ जैकेट तो दूर चप्पलों में पहुंचे मुलाजिम

चंडीगढ़, 10 मई। यहां क्राइम ब्रांच द्वारा सेक्टर-39 जीरी मंडी के पास आतंकी हैप्पी पासिया के गैंग के दो गुर्गों को अरेस्ट किया गया था। आरोपियों के पास से बरामद आईईडी को डिफ्यूज करने के लिए शनिवार को चंडी मंदिर से बम स्क्वॉड के साथ सेना पहुंची। इस दौरान चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद थी।

जानकारी के मुताबिक वहां पुलिस ने एरिया तक सील किया और ना ही वाहनों की आवाजाही रोकी। जिसे लेकर चंडीगढ़ एसपी इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर मंजीत श्योराण ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। सेना ने पूरे एरिया की बारीकी से जांच की, इस पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी की गई। शनिवार सुबह चंडी मंदिर से सेना आई। उनके साथ बम स्क्वॉड की टीम भी थी। वे पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी।

जबकि चंडीगढ़ पुलिस की बात करें तो उनमें से किसी ने भी बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं पहनी हुई थी। यहां तक कि एक मुलाजिम ने चप्पल पहन रखी थीं। जबकि इस दौरान क्राइम ब्रांच के डीएसपी धीरज भी मौके पर पहुंचे थे। जो वाहन वहां से गुजर रहे थे, वे पुलिसवालों से पूछ रहे थे कि यहां पर इतनी पुलिस फोर्स क्यों है, क्या हुआ ? बाद सेना ने बम डिफ्यूज कर दिया, जिसकी आवाज धमाके जैसी थी। इस दौरान सीएफएसएल फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी।

यहां बता दें कि क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को आतंकी हैप्पी पासिया के गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान हरदोह पुतली, अमृतसर निवासी जॉबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला और गांव चाहला कलां निवासी सुमनदीप उर्फ सिम्मा के रूप में हुई थी। पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल, एक 32 बोर और एक 30 बोर, कुल 9 जिंदा कारतूस एक आईईडी और 2 सर्किट, 2 सेल (बैटरी यूनिट), एक रिमोट कंट्रोल बरामद हुए थे। दोनों आरोपी कई संगीन मामलों में वांटेड थे।

————–

 

Leave a Comment