सट्टेबाज किराए की कोठी में चल रहे था रैकेट, बड़ी तादाद में मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त
चंडीगढ़, 28 मई। यहां पुलिस के ऑपरेशन सैल ने आईपीएल मैच को लेकर सट्टा लगाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पैन इंडिया बेटिंग रैकेट का पर्दाफाश किया। जो यहां सैक्टर-33 स्थित किराए पर ली कोठी से चलाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को काबू किया। साथ ही सट्टेबाजी में इस्तेमाल होने वाले 43 मोबाइल, 6 लैपटॉप, 2 टैबलेट, ए एलईडी स्क्रीन, 2 वाई-फाई राउटर और एक पोर्टेबल गैंबलिंग बॉक्स समेत अन्य सामान बरामद किया। पुलिस का दावा है कि आरोपी आईपीएल के पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। हर दिन लाखों रुपए के लेनदेन की बात सामने आई।
आरोपियों में चंडीगढ़ के सैक्टर-33 निवासी हरदीप सिंह उर्फ जॉली, संतोष, भुवन और सेक्टर-20 निवासी दीपक उर्फ दीपू हैं। इनको डीएसपी विकास श्योकंद व इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया। एसपी ऑपरेशंस गीतांजलि खंडेलवाल के मुताबिक आरोपियों के लिंक दुबई तक हैं। जब आरोपियों को पकड़ा, वे ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। रेड के दौरान एक आरोपी विष्णु फरार हो गया, जिसका मोबाइल पुलिस के पास है। सभी सट्टे कैश के माध्यम से ऑफलाइन तरीके से होते थे।
————-