बड़ा प्रस्ताव : आसपास के बच्चे भी खेल सकेंगे, कोचिंग देने को एसोसिएशनों से मांगे गए 29 मई तक आवेदन
चंडीगढ़, 20 मई। यहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ ही मानसिक-शारीरिक रुप से तंदरुस्त करने की मुहिम चलाई जाएगी। जिसके तहत इन स्टूडेंट्स को खेलों की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। साथ ही इन स्कूलों के पास रहने वाले बच्चे भी इन खेलों में हिस्सा ले सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने खेल एसोसिएशन से इस बारे में आवेदन मांगे हैं। शहर में मान्यता प्राप्त एसोसिएशनों के कोच स्कूलों में आकर बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। कोचिंग फ्री होगी और मैदानों की देखरेख की जिम्मेदारी भी शिक्षा विभाग करेगा। इससे बच्चों को ना केवल खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि उनमें छिपी खेल प्रतिभा भी निखरेगी। शिक्षा विभाग यह योजना इसलिए लाया कि स्कूल टाइम के बाद मैदानों का इस्तेमाल बच्चों के खेलने में हो सके।
कोचिंग देने के इच्छुक खेल संघों को 29 मई तक आवेदन करना होगा। आवेदन सीलबंद लिफाफे में शिक्षा निदेशालय, सेक्टर-9, चंडीगढ़ में जमा करने होंगे। आवेदन की जांच विशेषज्ञ समिति करके चुनी गई एसोसिएशन को प्रेजेंटेशन के लिए बुलाएगी। डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ के मुताबिक हमारा मकसद खेलों को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देना है। साथ ही नए खिलाड़ी तैयार करना है।
———-