चंडीगढ़ : अब ट्राइसिटी में शुरू होगा सरकारी विभागों में ऑनलाइन ऑटो अपील सिस्टम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, तय समय पर समस्या हल ना होने पर अफसरों की जवाबदेही होगी

चंडीगढ़, 15 मई। ट्राईसिटी में रहने वाले लोगों को प्रशानिक स्तर पर बड़ी राहत मिलेगी। चंडीगढ़ राइट टू सर्विस कमीशन ने सरकारी सेवाएं समय पर जनता तक पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब अगर कोई सरकारी काम तय समय में नहीं होता है तो विभागों के चक्कर काटने के बजाए घर बैठे ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक अगर तय समय में आपके मामलेमें तय समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो ऑनलाइन शिकायत अपने आप वरिष्ठ अधिकारी तकपहुंच जाएगी। फिर उस अधिकारी को भी एक तय समय में शिकायत हल करनी होगा। चंडीगढ़ के 31 विभागों की 441 सेवाओं को राइट टू सर्विस एक्ट के तहत अधिसूचित किया गया है। इन सेवाओं को तय समय-सीमा में पूरा करना जरुरी है। किसी भी विभाग के देरी करने पर आवेदक पहले फर्स्ट फिर सेकेंड अपीलेट अथॉरिटी के पास अपील कर सकेगा। जो अधिकतर मामलों में विभाग का शीर्ष अधिकारी होता है। अभी तक यह प्रक्रिया मैनुअल थी, लिहाजा लोग बार-बार जानकारी को विभाग के चक्कर काटते थे।

गौरतलब है कि अब राइट टू सर्विस कमीशन अब इसे डिजिटलाइज भी करेगा। पहले चरण में ऑनलाइन अपील की सुविधा मिलेगी, बाद ऑटो अपील सिस्टम भी लागू होगा। इस सिस्टम के तहत तय समय पर सुनवाई ना होने पर मामला खुद ही आला अफसर तक पहुंच जाएगा। कमीशन सिर्फ शिकायतों के निपटारे का रिकॉर्ड ही नहीं रखेगा, बल्कि यह भी दर्ज करेगा कि जिन नागरिकों ने शिकायतें दी थीं, उनमें से कितनों को सेवाएं मिलीं। चीफ कमिश्नर डॉ. महावीर सिंह ने विभागों को साफ निर्देश दिए हैं कि निपटारे की रस्मअदायगी की बजाए यह तय करें कि लोगों को सही समाधान मिले।

यह पहल विशेष रूप से गरीब-मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी, जो विभागों के चक्कर काटते हैं। सभी सेवाएं डिजिटलाइज होने से पारदर्शी डिलीवरी भी तय हो सकेगी। देश के केवल 7 राज्यों और चंडीगढ़ में ही राइट टू सर्विस कमीशन स्थापित हैं। चंडीगढ़ एकमात्र केंद्र शासित प्रदेश है, जहां यह आयोग काम कर रहा है।

————

 

फरीदकोट में बाल विवाह सफलतापूर्वक रोका गया; 16 वर्षीय लड़की को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर मंत्री ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण समिति की त्वरित कार्रवाई से नाबालिगों की सुरक्षा, शिक्षा और भविष्य सुनिश्चित हुआ

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी पंजाब पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, मॉल आदि पर फ्लैग मार्च और तलाशी अभियान चलाया। पंजाब पुलिस राज्य में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 165वें दिन 2.4 किलोग्राम हेरोइन के साथ 73 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 61 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

मुख्य मंत्री ने प्रदेश में 125 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 500 आधुनिक पंचायत घरों और आम सेवा केंद्रों का शिलान्यास किया पंचायत घर और सेवा केंद्र ग्रामीणों के लिए सुविधाओं के नए युग की शुरुआत करेंगे सत्ता की लालसा में कांग्रेस और अकाली आपसी फूट का शिकार पंजाब के हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है बदलाव की तस्वीर

फरीदकोट में बाल विवाह सफलतापूर्वक रोका गया; 16 वर्षीय लड़की को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर मंत्री ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण समिति की त्वरित कार्रवाई से नाबालिगों की सुरक्षा, शिक्षा और भविष्य सुनिश्चित हुआ

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी पंजाब पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, मॉल आदि पर फ्लैग मार्च और तलाशी अभियान चलाया। पंजाब पुलिस राज्य में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 165वें दिन 2.4 किलोग्राम हेरोइन के साथ 73 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 61 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

मुख्य मंत्री ने प्रदेश में 125 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 500 आधुनिक पंचायत घरों और आम सेवा केंद्रों का शिलान्यास किया पंचायत घर और सेवा केंद्र ग्रामीणों के लिए सुविधाओं के नए युग की शुरुआत करेंगे सत्ता की लालसा में कांग्रेस और अकाली आपसी फूट का शिकार पंजाब के हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है बदलाव की तस्वीर