निष्काम मानव कल्याण सेवा समिति का एक ही काम हर घर में हो प्रभु राम का नाम-अनिल मित्तल
लुधियाना 19 April : – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम इस देश के कण कण में बसते हैं लेकिन उनके द्वारा स्थापित मर्यादा के मानदंड भूल हमारा समाज नैतिक रसातल की ओर तेजी से बढ़ रहा है और इस गिरावट को रोकने के लिए निष्काम मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा घर घर फ्री रामकथा के मिशन को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूरा समर्थन देगा! यह बात प्रसिद्ध फाइनेंशियल एनालिस्ट, समाज सेवक वा अग्रवाल सम्मेलन के जोनल चेयरमैन सीए राजेश अग्रवाल ने समिति के चेयरमैन अनिल मित्तल वा पंडित सुमित रविशंकर जी महाराज के साथ उनके मॉल रोड स्थित दफ्तर में हुई एक विशेष बातचीत के दौरान कही समिति के चेयरमैन अनिल मित्तल ने बताया कि उनके द्वारा संचालित की जा रही समिति का नारा है कि ‘ निष्काम मानव कल्याण सेवा समिति का एक ही काम-हर घर में हो प्रभु राम का नाम’ ! उन्होंने कहा कि हर माता पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को धार्मिक ग्रंथ पढ़ने के लिए प्रेरित करें और उन्हें अपने साथ धार्मिक अनुष्ठानों में लेकर जाएं ताकि उनमें धार्मिक भावनाओं का बीज रोपित किया जा सके जो कि बाद में बड़े होकर समाज को अपनी अच्छी सोच समझ के चलते लाभान्वित कर सके! उन्होंने कहा कि धर्म ही हर इंसान में परोपकार और मानवता की भावना का संचार करता है और इस भावना के बगैर इंसान पशुतुल्य ही है!इस पर सीए अग्रवाल ने कहा कि इसे जारी रखने के लिए हर तरह का आर्थिक वा नैतिक समर्थन उनकी संस्था द्वारा दिया जाएगा ताकि हमारी युवा पीढ़ी भगवान राम द्वारा स्थापित जीवन जीने की शैली जिसमे प्रमुखता से माता पिता और गुरुओं के प्रति दिखाए गए आदर भाव तथा भाईयों के आपसी प्रेम की बात प्रमुख है का अनुसरण कर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा राम राज्य स्थापित करने के सपने को साकार करने की तमन्ना पूरी की जा सके! उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि समिति द्वारा संचालित यह निष्काम सेवा अवश्य ही फलीभूत होगी और इसके सार्थक परिणाम निकट भविष्य में हमें देखने को मिलेंगे जिससे सारा देश वा समाज लाभान्वित होगा! इस अवसर पर राजेश मनचंदा , अनिल सोंधी वा समिति के कुछ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे!