गुरुद्वारा साहिब में एसी कंप्रेशर फटने से 1 महिला की मौत, 9 अन्य श्रद्धालु जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संत बाबा खुशहाल सिंह जी की अंतिम अरदास के दौरान हुआ दुखद हादसा – दर्शन ग्रेवाल

नवीन गोगना

रूपनगर 3 जून। मंगलवार को रोपड़ के निकट सतलुज नदी के किनारे स्थित गुरुद्वारा हेड दरबार कोट पूरन (गुरुद्वारा टिब्बी साहिब) में संत बाबा खुशहाल सिंह के भोग व अंतिम अरदास के दौरान एयर कंप्रेशर फटने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि 9 अन्य श्रद्धालु जख्मी हो गए। जख्मियों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतका की पहचान रूपनगर के हरगोबिंद नगर निवासी कश्मीर कौर (62) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से जख्मी महिला की पहचान बलजीत कौर गांव भल्यां के रूप में हुई है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। आज गुरुद्वारा प्रमुख दरबार कोट पूरन में संत बाबा खुशहाल सिंह की अंतिम अरदास के दौरान गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान अचानक खड़े एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फट गया और आग लग गई। इससे 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रूपनगर के परमार अस्पताल ले जाया गया, जहां एक महिला कश्मीर कौर की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला बलजीत कौर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि अंतिम अरदास के दौरान गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में राजनीतिक और धार्मिक नेता भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद