अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अब आधिकारिक रूप से भारत में एंट्री करने जा रही है। 27 नवंबर को गुरुग्राम सेक्टर-48 में ऑर्चिड बिज़नेस पार्क में भारत का पहला टेस्ला एक्सपीरियंस और सर्विस सेंटर खुलने वाला है। ये सिर्फ एक शोरूम नहीं होगा, बल्कि यहां ग्राहकों को कार की सेल, डिलीवरी, सर्विस, रिपेयर, कंसल्टेशन और आगे चलकर सुपरचार्जिंग जैसी पूरी सुविधा मिलेगी।
कंपनी पिछले 6 महीनों से इस सेंटर पर काम कर रही थी। लॉन्च के समय टेस्ला का पहला मॉडल मॉडल Y भारत में उपलब्ध कराया जाएगा और खास बात यह है कि पहले दिन ही कुछ ग्राहकों को उनकी कार की डिलीवरी भी मिल जाएगी। मॉडल Y की शुरुआती कीमत लगभग ₹59 लाख रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह सेंटर वर्ल्ड-क्लास एक्सपीरियंस देगा, जहां ग्राहक VR यानी वर्चुअल रियलिटी के जरिए कार को महसूस कर सकेंगे, कस्टमाइजेशन चुन सकेंगे और उसी दिन टेस्ट ड्राइव भी ले पाएंगे। सेंटर में मॉडर्न सर्विस सेटअप है जिसमें 12 लिफ्ट और एडवांस मशीनें लगी हैं।
इसके अलावा टेस्ला की मोबाइल सर्विस वैन भी गुरुग्राम और एनसीआर में तैनात रहेंगी। हालांकि शुरुआत में सुपरचार्जर उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन कंपनी 2026 तक दिल्ली-मुंबई हाइवे पर 20 से ज्यादा सुपरचार्जर लगाने की योजना बना रही है। मॉडल Y दो वेरिएंट में आएगी आरडब्लूडीऔर लांग रेंज । इसकी रेंज 500 से 661 किलोमीटर तक होगी और दोनों मॉडल 0-100 किमी स्पीड सिर्फ 5.6 से 5.9 सेकंड में पकड़ लेंगे। डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कार सिर्फ 15 मिनट में 170 से 250 किमी की रेंज चार्ज कर सकती है।
टेस्ला कार पर 4 साल/80,000 किमी की वारंटी और बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी देगी। कंपनी मुंबई, दिल्ली के बाद बेंगलुरु और पुणे में भी सर्विस और शोरूम खोलने की तैयारी में है। गुरुग्राम इसलिए चुना गया क्योंकि यह हाई-इनकम और रणनीतिक जगह मानी जाती है और यहां से टेस्ला को तेजी से मार्केट बढ़ाने में मदद मिलेगी। टेस्ला की एंट्री से भारत के इवी मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
