गार्बेज कलेक्टर्स की समस्याओं को लेकर सोसाइटी ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान का मिला आश्वासन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 21 May । शहर में डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आज गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी चंडीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान धर्मवीर राणा के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गार्बेज कलेक्टर्स के रोजगार से जुड़ी दिक्कतों और उनकी मांगों को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

 

सामाजिक, रिहायशी, मार्केट और कमर्शियल क्षेत्रों में काम करने वाले गार्बेज कलेक्टर्स के रोजगार पर मंडरा रहे संकट को लेकर समिति ने चिंता जताई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नियामकीय बदलावों और व्यवस्था में आ रही अड़चनों के कारण कलेक्टर्स को काम करने में मुश्किलें आ रही हैं, जिससे उनका जीवन प्रभावित हो रहा है।

 

आयुक्त महोदय ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गार्बेज कलेक्टर्स की भूमिका शहर की सफाई व्यवस्था में अहम है और उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

 

इस मौके पर सोसाइटी के महासचिव बिजेंद्र डुलगच, उप-प्रधान दीपक चड्ढा, महिला अध्यक्ष सोनिया, अमित अटवाल, महेंद्र, सुदेश, मोहम्मद अली, मोहब्बत, बलबीर सिंह, राजेश पुहाल और राहुल कांगड़ा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

समिति को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाकर गार्बेज कलेक्टर्स की रोजी-रोटी से जुड़े संकट का हल निकालेगा।

Leave a Comment