लुधियाना 28 मई। पीएयू में गडवासू के स्टूडेंट के होस्टल रुम से किसी व्यक्ति ने लैपटॉप मैकबुक चोरी कर लिया। स्टूडेंट ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि दो चोरों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। थाना पीएयू की पुलिस ने सौरव सिंगला की शिकायत पर मोगा के सोनू और उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अफसर ने बताया कि शिकायतकर्ता गडवासू में वेटनरी स्टूडेंट है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह दोपहर को अपने अपना लैपटॉप अपने होस्टल के रुप में रखकर ताला लगाकर खुद लंच करने चला गया। जब वह थोड़ी देर बाद वापिस आया तो देखा कि लैपटॉप गायब था। आसपास तलाश करने पर पता चला कि उसे कोई चुराकर ले गया है। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।
भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच पहले भी कई बार हो चुकी चोरी
पीएयू में सिक्योरिटी के मद्देनजर भारी सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं। जगह जगह पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इसके बावजूद होस्टल में घुसकर चोर लैपटॉप चुराकर कैसे ले गए। जबकि इससे पहले भी कई बार होस्टलों में चोरी हो चुकी है। जबकि पीएयू में आए दिन चोरी की वारदातें होती हैं।