चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 24 नवंबर। लुधियाना के जगरांव के नजदीकी गांव सिधवां कलां के जसवीर सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि मेरा बेटा लवप्रीत सिंह जो बीए पास है और उसके ससुराल वाले गाँव चूहड़चक में रहते हैं। सिमरन कौर नाम की एक लड़की का उसके बेटे के ससुराल में अक्सर आना-जाना था। मेरे बेटे के ससुराल वाले उस लड़की से कहते थे कि सिमरन कौर पंजाब पुलिस में काम करती है और वह तुम्हारे बेटे को पुलिस में भर्ती करवा देगी। सिमरन ने हमें बातों में उलझाकर कहा कि आप मेरे खाते में 50 हज़ार रुपये डाल दीजिए, मैं अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात करके आपके बेटे को पंजाब पुलिस में भर्ती करवा दूँगी। हम उसके झांसे में आ गए और उसके खाते में 50 हजार रुपये जमा कर दिए, लेकिन उसने मेरे बेटे को पुलिस में भर्ती नहीं करवाया। अब हमें पता चला है कि सिमरन कौर, जो खुद पंजाब पुलिस में नौकरी नहीं करती, उसने हमें भ्रम की स्थिति में रखकर 50 हजार रुपये की ठगी की है।पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर अगवाड ख्वाजा बाजू निवासी जगदीप सिंह दीपा की पत्नी सिमरन कौर के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—
खुद को पंजाब पुलिस की मुलाजिम बता भर्ती कराने के नाम पर महिला ने मारी 50 हज़ार की ठगी
Leave a Comment
