टी टवंटी विश्व कप्प के मैच भारतीय समय अनुसार 8 बजे शुरू होगें
यानि कि दारू पीने के समय पर,अब तो अगर भारत जीत गया तो जशन में अगर हार गया तो गम में पीनी पडेगी
क्या आप जानते है,वैस्टईडीज के सुनील नरेन ने दो शादियां की
इसमें हैरानी की बात ही क्या है,मुस्लिम लोग तीन चार शादिया कर सकते है तो वैस्ट इंडियन दो क्यों नही कर सकता
ब्रिटेल में 6 दशम बाद फिर शुरू होगी अनिवार्य सेना सेवा
ब्रिटेन को पता चल गया कि भारत ने अगिनवीर भर्ती कर लिये है,वाह मोदी जी आप वाक्ई विश्व गुरू है जो दूसरे देशों को भी सिखा देते हो
पाकिस्तान के सिंध में तापमान 52 डिगरी सैल्सियस
चिंता ना करों भारत में ऐसा कीर्तीमान स्थापित होगा कि पाकिस्मतान तोड नही पायेगा
विदेश में नौकरी के झांसे में फंसे भारतीयों के लिये मोदी सरकार संकटमोचक
पहले यह बताओं भारत में नौकरी मिल जाती तो विदेश ना जाते,मोदी जी पहले संकट पैदा करो फिर संकटमोचक बन जाओं
बुटीक मालिक ने फाईनांसरों से तंग होकर आत्महत्या की
क्या बताये फाईनांसर लोग तो ब्याज इतना लगाते है कि कमर ही टूट जाये यह लोग बलशाली भी है,धमकाते बहुत है कि अंत मरना ही पडता है
तेलंगाना में तुफान व बारिश से 13 लोगों की मौत
आप वालों पंजाब के लिये आखिर वहां की कांग्रेस सरकार से समझौता कर लो और थोडी बारिश उधार मांग लो तांकि पंजाब का भला हो जाए
बिहार में बाल बाल बचे राहुल गांधी मंच टूटा
यह सब भाजपा की चाल है,उन्होने ही मोदी जो कहा होगा कि कोई ऐसा मंत्र मारों की राहुल का नुकसान हो क्योंकि मोदी जी तो भगवान का संदेश लेकर आये है
विदेश जाना ससता,घरूेलू उडान महंगी
तभी तो सब लोग विदेश जा रहे है,भारत में भारतीयों को ही महंगा सफर करवाया जा रहा है
पुखबीर बादल फिरोजपुर से भागे अब बठिंडा से भी भगायेगें:मान
मान साब इतना ना भगाओं कही सुखबीर बादल पतले हो गये तो वह फिर आप से रेस लगायेगें
मजीठिया के रोड शौ ने रचा इतिहास
आज कल पंजाब में हर रोज रिर्काड टूट रहे है,बडे बडे नेता रोड शौ कर रहे है
पांचवी कक्षा की छात्रा ने एडमिशन ना मिलने पर आत्म हत्या की
यह है केजरीवाल का स्कूलों का माडल,जहां स्कूलों में एडमिशन तक नही मिलती,शिक्षा में इस कदर सुधार
महिलाओं को बनता हक्क चाहिये नांकि सिरफ ब्यानबाजी
मान साब अब तो हद्द हो गई महिलाओं को एक हजार महीना दे देते तो खबर ना लगती
किसानी बचाने के लिये अकाली दल का मजबूत होना जरूरी
उस समय भी अकाली दल मजबूत था जब भाजपा तीन काले कानून लाई थी और आप एक बूडे पूर्व मुखयमंत्री से कानूनों को किसानों के हक्क में बता रहे थे
(कुलवंत सिंह)
—————–