आप कौंसलर ने बड़ा इलजाम लगा जांच की मांग रखी, सूबेल के मंत्री सौंद ने भी किया वार, कांग्रेस ‘राज’ में बिगड़े हालात
खन्ना, 27 मई। यहां नगर कौंसिल में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी कथित टाइल घोटाले में घिरती नजर आ रही है। दरअसल आम आदमी पार्टी के पार्षद सुनील कुमार नीटा ने एक
करोड़ रुपए की इंटरलॉक टाइलें गायब होने का मामला नगर कौंसिल की बैठक में उठाया।
उन्होंने दावा किया कि साल 2019 में नगर कौंसिल ने वार्ड 3 से लेकर 7 तक की 200 गलियों में इंटरलॉक टाइलें लगवाई थीं। इसके लिए 10 करोड़ रुपए के टेंडर जारी हुए थे। अगले साल 2020 में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए इन टाइलों को हटाकर जीके एन्क्लेव और पानी की टंकी के पास रखवाया गया था।
कौंसलर नीटा का दावा है कि उस दौरान करीब 20 लाख टाइलें स्टोर की गई थीं। करीब 15 दिन पहले जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वहां केवल 500 से 700 टाइलें ही मिलीं। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, बचाव में नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी चरणजीत सिंह ने कहा कि मामला अभी उनके जानकारी में आया है। लिहाजा पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
वहीं, सूबे की आप सरकार के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने इस कथित टाइल-घोटाले को कांग्रेस की देन करार दिया। उन्होंने इलजाम लगाया कि नगर कौंसिल में कांग्रेस के शासन में स्थिति बिगड़ती जा रही है। छह महीने बाद जनता आप को मौका देगी तो शहर की दशा बदल देंगे।
————–