हैलि-एंबुलेंस ऋषिकेश से मरीज को लेने गई थी केदारनाथ
नवीन गोगना
नई दिल्ली, 17 मई। उत्तराखंड में रुद्रप्रयास स्थित केदारनाथ धाम में शनिवार को एक हैलि-एम्बुलेंस हेलिपैड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लैंडिग के दौरान हेलिकॉप्टर बमुश्किल 20 मीटर पहले हैलिपेड के पास हादसे का शिकार हो गया। घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक हैलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। जिसमें पायलट और दो डॉक्टर शामिल हैं, सभी सुरक्षित हैं। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा अचानक टूटने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करा दिया। जिससे दोनों डॉक्टर सुरक्षित बच गए।
सूचना मिलने पर रेस्क्यू और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हैलिकॉप्टर एक मरीज को लेने ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था। एम्स के पीआरओ का कहना है कि हार्ड लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ, हैलिकॉप्टर की टेल बॉन टूटी है, कोई घायल नहीं है।
इस प्रकार की घटनाओं ने एक बार फिर केदारनाथ में संचालित हैलि-सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों में केदारनाथ धाम में हैलिकॉप्टर सेवाओं को लेकर कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। वहीं एक अन्य हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की भी खबर आई थी जिसमें 6 लोगों की जान गई थी।
———–