आज संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर तीखा रोष जताया है। आंदोलन को और मज़बूती देने के लिए आज बड़ी संख्या में किसान सेक्टर-43 बस स्टैंड के नज़दीक एकत्रित हुए ।
डेराबस्सी से भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) पंजाब के प्रधान हरिंदर सिंह लखोवाल चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए । रवाना होते समय उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की जायज़ माँगों को लेकर लगातार चुप्पी साधे बैठी है, जिसके चलते किसानों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
किसानों के वाहनों और जत्थों के साथ निकलते काफिलों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। जगह-जगह किसान नेता किसानों को संबोधित करते हुए आंदोलन को शांतिपूर्ण और संगठित ढंग से आगे बढ़ाने की अपील कर रहे हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि जब तक सरकार उनके मुद्दों पर ठोस और लिखित भरोसा नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आज के प्रदर्शन में पंजाब के कई जिलों से किसानों के पहुंचे जिसके चलते चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
