लुधियाना, 9 जून। मौसम के कहर से जहां पारा चढ़ने से लोग बेहाल हैं, वहीं लुधियाना विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव से सियासी-गर्मी चरम पर है। सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी, स्टार कंपेनर और समर्थक गर्मी में पसीने-पसीने होने के बावजूद चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटे हैं।
अरोड़ा को मिली ताकत, आप ने बसपा में भी कर दी सेंधमारी :
सूबे की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी लगातार विपक्षी दलों के नेताओं-वर्करों को अपने साथ शामिल करने के लिए ‘सेंधमारी-मुहिम’ चला रही है। ऐसे में लुधियाना वैस्ट उप चुनाव में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को बड़ी ताकत मिली है। दरअसल सोमवार को बसपा के बीसी विंग के अध्यक्ष दविंदर सिंह पनेसर समेत कई नेता आप में शामिल हो गए। उनके साथ बसपा के अन्य प्रमुख नेता गुरिंदर सिंह, डॉ दिलबाग सिंह, सबा दुग्गल, प्रीतम सिंह, बीएस पनासर, अमरजोत सिंह, हरिंदर सिंह, मलकीत सिंह समेत कई नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि जनता वाकिफ है कि पंजाब में मान सरकार ही ऐसी सरकार है, जिसने प्रदेश में विकास करा सकती है। उल्लेखनीय है कि टीएन फाउंड्री एंड मशीन टूल्स के प्रोपराइटर पनेसर कई एसोसिएशनों के प्रधान भी हैं। वह आत्म नगर विस हल्के से आजाद उम्मीदवार बतौर चुनाव लड़ने के अलावा पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार थे।
आशू ने आप पर लगाए झूठे विकास के इलजाम :
कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशू ने हैबोवाल में कई चुनावी बैठकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सूबे की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर विकास के नाम पर महज रेनोवेशन कराने का आरोप लगाया।
इन बैठकों का आयोजन महाराज सिंह राजी, पूनम मल्हौत्रा व पंजाब कालोनाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह लांबा व दीपक वडयाल की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, सांसद धर्मवीर गांधी, पूर्व विधायकों-मंत्रियों में राणा गुरजीत सिंह, राज कुमार वेरका, सुखपाल सिंह भुल्लर आदि उपस्थित रहे। आशू ने कहा कि कांग्रेस सरकार में शुरु हुए प्रोजेक्टों को ही आप अपनी उपलब्धियां बताकर वोटरों को भ्रमित कर रहे ही। लुधियाना वैस्ट में कांग्रेस राज में निर्मित सड़कों पर पैच वर्क कराने तक सीमित रही। स्कूलों के नवीनीकरण के दावे का मतलब सिर्फ पेंट, लीपापोती व उद्घाटनी पत्थरों तक सीमित रहा।
भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता को फर्नीचर कारोबारियों का समर्थन :
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने वुड पैलेस फर्नीचर मार्केट का दौरा किया। जहां दुकानदारों और व्यापारियों ने उनके समर्थन का ऐलान किया।
इस मौके पर गुप्ता ने लुधियाना के विकास के लिए अपना विजन पेश करते बुनियादी ढांचे में सुधार, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करने का वादा किया। उन्होंने लुधियाना वैस्ट के लोगों को भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने पर वह केंद्र की भाजपा सरकार के जरिए इलाके का विकास कराएंगे।
इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी जीवन गुप्ता ने रानी झांसी एन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी लुधियाना में आरएम सूद, सीके सैनी, मनी कश्यप, विजय गोयल, जॉनी, संदीप, सुमित, अमनदीप सिंह, राजेश अरोड़ा, पंकज, राजेश खन्ना, नवजीत सिंह, गोलू चड्ढा, हीरा बटालिया, निमेश गुप्ता, प्रतीक खन्ना,अर्जुन विनायक, अश्विनी अग्निहोत्री, सत्यवान ढिल्लों, राजीव नंचल, संगीता, ममता पाहवा, डॉली गोयल और गुरप्रीत कौर के साथ बैठक भी की।
घुम्मन के चुनाव प्रचार में शिअद नेता जोशी की घर-वापसी :
शिरोमणी अकाली दल-बादल के उम्मीदवार सीनियर एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन के हक में पार्टी सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल पहुंचे। उन्होंने सूबे के पूर्व मंत्री अनिल जोशी की पार्टी में वापसी कराई। जोशी भी बादल के साथ घुम्मन के हक में चुनाव प्रचार में शामिल हुए।
इस मौके पर बादल ने कहा कि जोशी उनके छोटे भाई जैसे हैं। हमारे बीच दो दशकों का रिश्ता है और मुझे इस बात की खुशी है कि जोशी जी ने पंजाब और पंजाबियत की भलाई के लिए अकाली दल में फिर से शामिल होने का फैसला किया है। इस अवसर पर जोशी ने कहा, क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करना समय की मांग है। केवल क्षेत्रीय पार्टियांं ही पंजाबियों की आकांक्षाओं को समझकर उसके अनुसार नीतियां बनाती हैं। उन्होंने भूतपूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई वाली सरकार के विकास कार्यों का भी उल्लेख किया।
————–