कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु को मिला जिला टैक्सटेशन बार एसोसिएशन सेल्स टैक्स का सर्मथन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केजरीवाल टीम से पंजाब के खजाने को लुटने से बचाने के लिए करो कांग्रेस का समर्थन : आशू

लुधियाना। जिला टैक्सटेशन बार एसोसिएशन (सेल्स टैक्स) ने कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण के समर्थन का ऐलान किया है। जो लुधियाना वैस्ट विधानसभा के उप-चुनाव में पार्टी उम्मीदवार है।

एसोसिएशन कार्यलय में रखी बैठक में सिद्धार्थ शर्मा तेजस भी उपस्थित रहे। आशू ने कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में सत्तासीन लोग कट्टर ईमानदारी के स्लोगन को बेच कर दोनों हाथों से पंजाब के खजाने को लूट रहे हैं। केजरीवाल एंड कंपनी,  मुख्यमंत्री भगवंत मान के कार्यालय विभव कुमार को बतौर सलाहकार तैनात कर मंत्रियों की निगरानी करा रही है। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पद पर दिल्ली की रीना गुप्ता की तैनाती के बाद अब पंजाब के स्वास्थय मंत्री बलबीर सिद्धू पर नजर रखने को अब केजरीवाल टीम के शालीन मित्रा को ओएसडी लगाया गया है।

आशु ने कहा कि सीएम मान, केजरीवाल के फैसलों का विरोध करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे। पंजाब में बदलाव के दावे करने वालों के शासनकाल में कुछ नहीं बदला, मगर दिल्ली से नकारे गए आप नेताओं की पंजाब के खजाने से जिंदगियां बदल गई हैं। अगर समय रहते वोटर नहीं जागे तो ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर केजरीवाल टीम से पंजाब के खजाने को लूटने से नहीं बचाया जा सकेगा।

———

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया