दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की साजिश रचने वाले गैंगस्टर बंधु मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बंधु, गोल्डी ढिल्लों गैंग का कुख्यात मेंबर है और उस पर पहले से कई आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक चाइनीज़ पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं। इस पूरे मामले पर क्राइम के संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
कपिल शर्मा के कैफे पर बार-बार फायरिंग
पिछले कुछ महीनों में कपिल शर्मा के कनाडा वाले ‘कैप्स कैफे’ पर लगातार फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं। पहली फायरिंग जुलाई में हुई थी, दूसरी अगस्त में, और दिवाली से ठीक पहले तीसरी बार कैफे पर गोलियां चलाई गईं।
पहली फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। तीसरी बार भी इसी गैंग ने हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। यह गैंग बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को धमकियां देने और वसूली के लिए काफी बदनाम है।
दिल्ली पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन फायरिंग्स के पीछे असली मकसद क्या था और गैंगस्टर बंधु मान सिंह की इसमें कितनी बड़ी भूमिका थी।
