लाडोवाल साउदर्न बाइपास पर नहीं थम रहे ओवरस्पीड से होने वाले हादसे
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 8 दिसंबर। लाडोवाल साउदर्न बाइपास पर तेज रफ्तार से होने वाले हादसे कम नहीं हो पा रहे हैं। जहां आए दिन इस सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आती है। उसी तरह बीती रविवार देर रात करीब 1 बजे लाडोवाल टोल प्लाज़ा के पास तेज़ रफ़्तार में जा रही हुंडई वरना कार डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटियां खाती हुई चली गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पाँचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांचों के ही अंग शरीर से अलग हो गए। जबकि एक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। मृतकों में जगराओं के तीन युवक और दो नाबालिग लड़कियाँ शामिल हैं। तीनों युवकों की पहचान सतपाल सिंह, वीरू (निवासी कोठे खजूरां) और सिमरजीत सिंह (निवासी अजीत नगर) के रुप में हुई है। जबकि लड़कियां मोगा की तलवंडी के दोसांझ की रहने वाली अर्शप्रीत कौर और सिंघावली की रहने वाली जश्नप्रीत कौर है। थाना लाडोवाल की पुलिस ने पांचों लाशें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
लुधियाना में खरीददारी करने की बात कहकर निकले
मृतक युवकों के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक आपस में गहरे दोस्त थे और घर से निकलते समय उन्होंने परिवार को बताया था कि वे लुधियाना कपड़ों की खरीदारी के लिए जा रहे हैं। परिजनों ने यह भी कहा कि तीनों युवक तो साथ ही निकले थे, लेकिन कार में बैठी ये दो लड़कियाँ कहाँ से साथ हो गईं, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। देर रात लाडोवाल पुलिस की ओर से फोन पर हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार सदमे में है।
लाडोवाल की तरफ जा रही थी कार
लाडोवाल थाने के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और एनएचएआई एम्बुलेंस की मदद से सभी शवों को अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने कहा कि कार साउथ सिटी की ओर से लाडोवाल की दिशा में आ रही थी और प्राथमिक जाँच में सामने आया है कि तेज़ रफ़्तारी के कारण चालक का नियंत्रण कार से हट गया, जिसके बाद वाहन डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गया। भीषण टक्कर के चलते पाँचों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार चालक का हो चुका डेंजरस ड्राइविंग का चालान
वहीं चर्चा है कि जिस वरना कार का हादसा हुआ है, उसका पहले भी डेंजरस ड्राइविंग का चालान हो चुका है। लेकिन हालांकि परिवार द्वारा डेंजरस ड्राइविंग जैसी बात से साफ इंकार किया है।
खाली सड़क देखकर चलाते हैं तेज रफ्तार वाहन
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी लाडोवाल साउदर्न बाइपास पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं। दरअसल, कुछ समय पहले युवकों द्वारा नशे में धुत होकर वहां तेज रफ्तार से वाहन चलाए जा रहे थे। जिस कारण कार हादसा हुआ और तीन युवक गंभीर जख्मी हुए। दरअसल, साउथ सिटी से लाडोवाल की तरफ आने जाने वाली सड़क काफी चौड़ी और रात को खाली रहती है। इसी का फायदा उठाकर वाहन चालक वहां डेंजर्स ड्राइव करते है और हादसों का शिकार होते हैं।
—
