लुधियाना 23 नवंबर। नगर निगम के एसई संजय कंवर द्वारा शुरु किए 10 प्रतिशत कमीशन का खेल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। अब एसई को देखकर बाकी अफसरों ने भी 10 प्रतीशत कमीशन का खेलना करना शुरु कर दिया। अब एक और नया मामला सामने आया है। जिसमें ओएंडएम सेल के अकाउंटेंट द्वारा 14 दिन में ही 15 करोड़ रुपए की पेमेंट अदायगी करने की चर्चाएं सामने आई है। चर्चा है कि यह पेमेंट अदायगी काफी तेजी से की गई है। जिसमें करीब 10 प्रतीशत कमीशन का खेल होने की चर्चाएं हैं। यह पेमेंट ठेकेदारों द्वारा किए विकास कार्यों को लेकर की गई है। दरअसल, ठेकेदारों की पेडिंग पेमेंट अदा करना तो रुटीन वर्क है। लेकिन मात्र 14 दिन के अंदर इतनी बड़ी मात्रा में पेमेंट करने के कारण यह मामला चर्चा में आ गया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यह पेमेंट अदायगी इतनी तेजी से की गई है कि मानो जैसे कोई एमरजेंसी फंड की जरुरत पड़ गई हो। हालांकि इस मामले में अब ओएंडएम सेल विभाग के अफसर व अन्य अधिकारियों को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
रुटीन में पेमेंट देरी से करता है निगम
वैसे तो नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा ही अक्सर कहा जाता है कि निगम विभाग द्वारा पेमेंट अदा करने में काफी देरी की जाती है। जिसके चलते ज्यादातर एकसाथ सभी की पेमेंट नहीं होती। लेकिन इस बार निगम अफसरों ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए सभी ठेकेदारों की पेमेंट एक साथ कर डाली। हालांकि चर्चा है कि अगर मिलीभगत के अलावा निगम ने 15 करोड़ की पेमेंट करनी होती तो इसमें करीब 3 से 4 महीने लग जाते।
हिस्सा न मिलने पर मचाया शोर
चर्चा है कि एकदम 15 करोड़ रिलीज होने पर जब इसकी जांच हुई तो रिश्वतखोरी का मामला सामने आया। चर्चाएं हैं कि इस कमीशन के खेल में कई अफसर शामिल है। जिन अफसरों को उनका हिस्सा मिल गया वे तो शांत होकर बैठ गए, लेकिन जिन्हें नहीं मिला उन्होंने शोर मचा दिया। इसी के चलते अब यह बात शहर में आग की तरह फैलाई गई है। चर्चा है कि इस बंदरबांट में कुछ चुनिंदा लोगों को ही हिस्सेदारी मिली है।
—
ओएंडएम सेल ने 14 दिन में कर दी 15 करोड़ की पेमेंट अदायगी, 10 प्रतिशत कमीशन का खेल होने की चर्चाएं
Leave a Comment
