ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एनजीओ विद्या प्रयास ने कराया कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 24 मई। विद्या प्रयास एनजीओ परिवार द्वारा शारदा विद्यापीठ नवल फाउंडेशन में ऑपरेशन सिंदूर में जांबाजी दिखाने वाले सैनिकों को सलाम किया गया। बच्चों ने इस दौरान देशभक्ति के गीत गाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कंवल गुगलानी द्वारा की गई। बच्चों को संबोधित करते हुए बालकिशन तिवारी व हरीश शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर में दिखाए पराक्रम की कथा बच्चों के साथ सांझा की। जिन बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया, उनको ललित गोयल ने मैडल देकर सम्मानित किया। वहीं पावरी शर्मा, पुष्पा शुक्ला, नेहा जैन, जरीना खातून, कोमल रानी, ज्ञान  देवी, मीनाक्षी रानी, ज्योति, अनीता, नीलम आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

———–

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया